गौतमबुद्ध नगर: बिसरख में एक ही शाम में तीन एनकाउंटर, 5 बदमाश घायल
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर का बिसरख थाना क्षेत्र शाम होते ही गोलियों की तड़ताहट से गूंज उठा. रविवार की शाम को बदमाशों के साथ पुलिस की बैक टू बैक तीन मुठभेड़ हुईं. इन तीनों मुठभेड़ों में 25000 के इनामी समेत कुल 5 बदमाश बिसरख पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. बिसरख क्षेत्र में टी प्वाइंट पर पांच बदमाश और एनकाउंटर में घायल हुए हैं, जिनके पास से लूटी हुई कार बरामद हुई है. साथ ही कांबिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार भी किया गया है.
बिसरख थाना पुलिस की बदमाशों से पहली मुठभेड़ टी प्वाइंट के पास हुई, जिसमें पुलिस ने बताया गया की स्कॉर्पियो कार सवार बदमाशों ने देखा कि पुलिस चेकिंग हो रही है तो वह भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में दो बदमाशों गोली लगने से घायल हो गए. इसमें एक राहुल देव चौधरी मुरादाबाद का रहने वाला है और दूसरा बदमाश रतन चोपड़ा, जो दिल्ली के मंगोलपुरी के रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक राहुल पर 25000 का इनाम घोषित था. पुलिस ने उनके पास से लूट की गई स्कॉर्पियो कार के साथ पुलिस टीम पर हमला करने में इस्तेमाल तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया है.पुलिस के मुताबिक उन्होंने 9 मई को चेरी काउंटी क्षेत्र में स्कॉर्पियो को लूटा था.
25 हजार का इनामी बदमाश घायल
बिसरख पुलिस की दूसरी मुठभेड़ चेकिंग के दौरान हरियाणा की लूटी हुई कार बरामद हुई. पुलिस चार मूर्ति गोल चक्कर पर चेकिंग कर रही थी. इसमें भी बदमाशों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की. ऐसे में पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, जहां बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश औरैया निवासी राजन सिंह और भरतपुर राजस्थान निवासी गौरव शर्मा घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक राजन के ऊपर भी 25000 का इनाम घोषित है. पुलिस ने उनके पास से हथियारों के साथ 6000 रुपये भी बरामद किए हैं. पकड़े गए बदमाशों पर हत्या, डकैती, वाहन चोरी, चैन लूट के दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
कहां हुआ तीसरी मुठभेड़?
तीसरी मुठभेड़ कैप्सूल कट के पास हुई, जब एक स्विफ्ट कार में सवार होकर बदमाश जा रहे थे. पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी डी मार्ट की ओर बदमाश पुलिस को देखकर भागने और फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में औरैया के रहने वाले बदमाश मोहित को गिरफ्तार किया गया है. दो अन्य बदमाशों की पहचान विराट और भंवर राम के तौर पर हुई है. उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.बदमाशों के कब्जे से आईफोन और कई हथियार बरामद किए गए हैं.
4 राज्यों में सक्रिय थे बदमाश
बिसरख पुलिस ने अलग-अलग तीन मुठभेड़ों में दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सक्रिय बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसमें कुछ बदमाश इंटरनेशनल गिरोह से जुड़े हुए हैं. इन पर हत्या लूट डकैती वाहन चोरी में कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.