दिल्ली में स्नैचिंग करते पकड़ा गया यूपी का गैंगस्टर 'गोल्डी', क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एआरएससी (शकरपुर) टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात वांटेड स्नैचर नवीन उर्फ गोल्डी (35) को गिरफ्तार किया है. आरोपी से एक चोरी की स्कूटी और तीन छीने गए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार, नवीन उर्फ गोल्डी थाना नंद नगरी का सक्रिय बदमाश है और उस पर डकैती, स्नैचिंग व आर्म्स एक्ट से जुड़े 36 से अधिक मामले दर्ज हैं. आरोपीय यूपी के बरेली का गैंगस्टर रह चुका है.
15 मई को सुबह लगभग 6:30 बजे शाहदरा के अशोक नगर निवासी अभिषेक पाल अपने काम से घर लौट रहे थे, तभी सुखरा बाजार के पास एक स्कूटी सवार ने उनका मोबाइल झपट लिया. पीड़ित ने शोर मचाया और पीछा किया, जिससे आरोपी स्कूटी सहित गिर पड़ा और गलियों में फरार हो गया. मामले में एम.एस.पार्क थाने में केस दर्ज किया गया.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने बनाया प्लान: पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी नवीन अपने साथियों को छीने गए मोबाइल सप्लाई करने नंद नगरी बस डिपो के पास आएगा. एसीपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर के.के. शर्मा के साथ एसआई, एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल और महिला कांस्टेबल की टीम गठित की गई. टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को धर दबोचा.
अपराधी ने कुबूला अपना जुर्म: पूछताछ में नवीन ने स्नैचिंग के कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसने बताया कि उसका साथी कुलदीप उर्फ टोपी उसे चोरी की स्कूटी देता था, जिसका इस्तेमाल वह अपराधों में करता था आरोपी की गिरफ्तारी से चार मामले का खुलासा हुआ है. दरअसल, बता दें कि नवीन उर्फ गोल्डी पर पहले से ही उत्तर प्रदेश के बरेली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा चल चुका है. 2018 में उसने अपने साथी पवन उर्फ सपोला के साथ एक महिला की सोने की चेन लूटी थी. दोनों को मौके से गिरफ्तार किया गया था और बाद में 2 साल की सजा हुई थी.
क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई से चार मामलों का खुलासा हुआ है, स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है.